businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 27 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market mixed trend sensex down 27 points 370315मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26.87 अंकों की गिरावट के साथ 35,871.48 पर और निफ्टी 1.80 अंकों की तेजी के साथ 10,791.65 पर बंद हुआ।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.66 अंकों की तेजी के साथ 35,906.01 पर खुला और 26.87 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 35,871.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,941.69 के ऊपरी और 35,795.79 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (3.23 फीसदी), वेदांत (2.86 फीसदी), टाटा मोट्र्स (2.86 फीसदी), एनटीपीसी (2.27 फीसदी) और महिन्द्रा एंड महिंद्रा (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोटक बैंक (3.71 फीसदी), एचडीएफसी (1.11 फीसदी), रिलायंस (1.11 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.56 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (0.45 फीसदी)।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 54.09 अंकों की तेजी के साथ 14,169.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.54 अंकों की तेजी के साथ 13,517.71 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,782.70 पर खुला और 1.80 अंकों या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 10,791.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,801.55 के ऊपरी और 10,758.40 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.62 फीसदी), वाहन (1.55 फीसदी), रियल्टी (1.38 फीसदी), बिजली (1.17 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (0.43 फीसदी), वित्त (0.31 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.18 फीसदी) और ऊर्जा (0.17 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,634 शेयरों में तेजी और 910 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]