businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स 10 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market mixed trend sensex down 10 points 349257मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.08 अंकों की गिरावट के साथ 34,431.97 पर और निफ्टी 6.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,380.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 208.58 अंकों की तेजी के साथ 34,650.63 पर खुला और 10.08 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 34,431.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,679.93 के ऊपरी और 34,303.38 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (8.35 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.51 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.84 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (2.65 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंफोसिस (2.90 फीसदी), कोल इंडिया(1.90 फीसदी), एनटीपीसी (1.85 फीसदी), सन फार्मा (1.31 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.06 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 160.48 अंकों की तेजी के साथ 14,773.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 154.14 अंकों की तेजी के साथ 14,355.51 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.1 अंकों की तेजी के साथ 10,441.70 पर खुला और 6.15 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 10,380.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,441.90 के ऊपरी और 10,341.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (2.34 फीसदी), रियल्टी (2.27 फीसदी), उद्योग (1.71 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.64 फीसदी), धातु (1.29 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.60 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.65 फीसदी), स्वास्थ्य (0.64 फीसदी) और दूरसंचार (0.09 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,614 शेयरों में तेजी और 1,002 में गिरावट रही, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]


[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]


[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]