businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market fluctuations during initial trading 405896मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती घंटे के दौरान प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है। हालांकि सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,000 के ऊपर खुला। दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स चार अंकों की कमजोरी के साथ 38,985.53 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,554.45 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ सुबह नौ बजे 39,003.13 पर खुला और 39,107.37 तक उछला। सेंसेक्स का निचला स्तर इस दौरान 38,814.79 रहा जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,989.74 पर बंद हुआ था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,556.35 पर खुला और 11,593.60 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,516.80 रहा।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी से भारतीय करेंसी को सपोर्ट मिल रहा है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत रहने से रुपये पर दबाव है। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को सात पैसे की कमजोरी के साथ 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ 98.80 के स्तर पर बना हुआ था।(आईएएनएस)

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]