businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 155 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market down sensex down 155 points 406486मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.24 अंकों की गिरावट के साथ 38,667.33 पर और निफ्टी 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,477.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.55 अंकों की तेजी के साथ 38,873.12 पर खुला और 155.24 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 38,667.33 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,873.12 के ऊपरी स्तर और 38,401.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (5.29 फीसदी), एचसीएल टेक (3.76 फीसदी), इंफोसिस (2.93 फीसदी, आईटीसी (2.69 फीसदी) व टीसीएस (2.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (15.06 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.84 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.68 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.51 फीसदी) व सनफार्मा (3.02 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.86 अंकों की गिरावट के साथ 14,104.13 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.17 अंकों की गिरावट के साथ 13,170.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,491.15 पर खुला और 35.15 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी 11,508.25 के ऊपरी और 11,390.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 6 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.86 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.45 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.33 फीसदी), ऊर्जा (1.27 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -बैंकिंग (2.64 फीसदी), वित्त (2.40 फीसदी), हेल्थकेयर (1.57 फीसदी), रियल्टी (1.53 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 782 शेयरों में तेजी और 1711 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]