businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में लगातार छठे सत्र में गिरावट जारी, 141 अंक टूटा सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market continues to fall for the sixth consecutive session sensex breaks 141 points 407733मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र यानी सोमवार को नरमी का रुख बना रहा। भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 141 अंक नीचे फिसलकर 37,532 पर बंद हुआ और 48 अंकों की कमजोरी के साथ 11,126 पर बंद हुआ। मजबूत विदेशी संकेतों से कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन पूरे सत्र के आखिर में बिकवाली का दबाव बढ़ने से प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सत्र से नीचे लुढ़क कर बंद हुए।

सेंसेक्स 141.33 अंकों यानी 0.398 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,531.98 पर बंद हुआ और निफ्टी 48.35 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 11,126.40 पर रहा।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.49 अंकों की तेजी के साथ 37,853.80 पर खुला और 37,919.47 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,480.53 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 21.35 अंकों की तेजी के साथ 11,196.20 पर खुला और 11,233.85 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,112.65 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 33.17 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 13,680.62 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 95.64 अंकों यानी 0.75 फीसदी टूट कर 12,713.02 पर ठहरा।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सूचकांकों में हेल्थकेयर (2.43 फीसदी), तेल व गैस (1.84 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.65 फीसदी), औद्योगिक (1.44 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.31 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.06 फीसदी) और टेलीकॉम (0.32 फीसदी) के सूचकांक के अलावा और बैंक इंडेक्स (0.26 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]