businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 87 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market boom sensex up 87 points 408971मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 87.39 अंकों की तेजी के साथ 38,214.47 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 11,329.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.16 अंकों की तेजी के साथ 38,208.24 पर खुला और 87.39 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 38,214.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,513.69 के ऊपरी स्तर और 38,066.13 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (5.32 फीसदी), ओएनजीसी (4.73 फीसदी), भारतीय एयरटेल (2.84 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.23 फीसदी) और सनफार्मा (2.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंफोसिस (3.68 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.37 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.27 फीसदी), एलटी (0.34 फीसदी) और कोटक बैंक (0.27 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 60.02 अंकों की तेजी के साथ 13,841.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 15.52 अंकों की तेजी के साथ 12,787.59 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.85 अंकों की तेजी के साथ 11,335.90 पर खुला और 24.75 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 11,329.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,420.45 के ऊपरी और 11,290.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.24 फीसदी), रियल्टी (1.99 फीसदी), ऑटो (1.63 फीसदी), तेल एवं गैस (1.07 फीसदी) और धातु (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी), टेक (0.50 फीसदी), बिजली (0.20 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (0.15) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1220 शेयरों में तेजी और 1295 में गिरावट रही, जबकि 219 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ (आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]