businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 137 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market boom sensex up 137 points 412092मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 136.93 अंकों की तेजी के साथ 40,301.96 पर और निफ्टी 50.70 अंकों की तेजी के साथ 11,941.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 128.82 अंकों की तेजी के साथ 40,293.85 पर खुला और 136.93 अंकों या 0.34 फीसदी तेजी के साथ 40,301.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,483.21 के ऊपरी और 40,186.29 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (3.05 फीसदी), वीईडीएल (2.88 फीसदी), एचडीएफसी (2.48 फीसदी), टाटा स्टील (2.33 फीसदी) व ओएनजीसी (2.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- मारुति (2.54 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (2.34 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.01 फीसदी) व टाटा मोटर्स (1.57 फीसदी) व पॉवरग्रिड (1.32 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.57 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14,892.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 29.74 अंकों की तेजी के साथ 13,630.66 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.30 अंकों की तेजी के साथ 11,928.90 पर खुला और 50.70 अंकों या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 11,941.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,989.15 के ऊपरी स्तर और 11,905.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.20 फीसदी), दूरसंचार (2.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.42 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- ऑटो (1.29 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.79 फीसदी), रियल्टी (0.60 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.56 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.44 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1433 शेयरों में तेजी और 1156 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]