businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टरलाइट पावर ने ग्रिडटेक 2019 में पेश किए तीन नए उत्पाद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sterlite power introduced three new products in gridtech 2019 377353नई दिल्ली। पावर ट्रांसमिशन कंपनी स्टरलाइट पावर ने भारत में निर्मित तीन उत्पाद लांच किए। इनमें एसीसीसी सिलवासा (एचपीसी), केबल विथ कोएक्सट्रूडेड डक्ट (सीसीडी) और 96 एफ ओपीजीडब्ल्यू सेंट्रल एआई क्लैड ट्यूब डिजाइन शामिल हैं। ये उत्पाद वितरण के नुकसान को कम करेंगे और क्षमता में सुधार करेंगे।

कंपनी की शोध एवं विकास टीम ने ऐसे उत्पाद डिजाइन किए हैं, जो 40 देशों के बाजारों में कंपनी की पहुंच बढ़ाएंगे, कठोर वैश्विक नियमों के अनुरूप होंगे और विद्युत महत्व श्रृंखला में हरित विकल्प देंगे।
 
स्टरलाइट पावर में सॉल्यूशंस बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारतीय शहरों में तेजी से विकास हो रहा है और यहां पर विश्वसनीय तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आवश्यकता है। स्टरलाइट पावर ने अगली पीढ़ी के समाधानों की आपूर्ति करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। आज लांच किए गए तीनों उत्पाद शहरों में विद्युत आपूर्ति की चुनौती को दूर करेंगे और स्मार्ट सिटी बनाने में योगदान देंगे।’’
 
ग्रिडटेक 2019 में स्टरलाइट पावर ने उत्पाद लांच के साथ ही प्रौद्योगिकी पर केन्द्रित होने और उद्योग को लाभ देने वाली पहल का प्रदर्शन किया। सॉल्यूशंस बिजनेस के पास अत्याधुनिक उत्पाद, सिस्टम डिजाइन, अप्लीकेशन इंजिनियरिंग, एंड-टू-एंड अपग्रेड और अपरैट सर्विस का प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट है, जो उन्नत प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।
(आईएएनएस)

[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]