businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टरलाइट पॉवर ने वाराणसी में पारेषण क्षमता दोगुनी की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sterlite power doubled transmission capacity in varanasi 341542वाराणसी। स्टरलाइट पॉवर ने गजोखर-मंडुआडीह एस/सी एवं वाराणसी कैंट-एलआईएलओ पॉइंट डी/सी पारेषण लाइनों पर विद्युत क्षमता को सफलतापूर्वक दोगुना कर दिया है। अब पारेषण लाइनों द्वारा 1600 एम्पियर को ट्रांसफर किया जाएगा, जोकि पहले की अपेक्षा 700 एम्पियर से अधिक है। इसके परिणामस्वरूप विद्युत क्षमता दोगुनी तक बढ़ गई है।
 
कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस परियोजना का लाभ क्षेत्र के रहिवासियों के साथ भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाले डीजल लोकोमोटिव वक्र्स (डीएलड्ब्ल्यू), जोकि भारत में सबसे बड़ी डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता है, को मिलेगा।
 
स्टरलाइट पॉवर-सॉल्यूशन्स बिजनेस के सीईओ मनीष अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘परियोजना को शटडाउन के महज 107 दिनों में पूरा किया गया, जो कि करार के 180 दिनों से कम है। इस परियोजना से क्षेत्र में रहने वाले 1.5 लाख से दो लाख लोगों की जिंदगियां सकारात्मक रूप से प्रभावित होंगी। हमारा फोकस पॉवर ट्रांसफर क्षमता को बढ़ाकर, लाइन दक्षता को सुधारकर और प्रणाली विश्वसनीयता को बेहतर बनाकर ग्रिड पर बोझ को कम करना था।’’
(आईएएनएस)

[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]


[@ यह राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर ]


[@ क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?]