businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

6 दिन बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में स्थिरता, कच्चा तेल तेज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 stability in petrol diesel prices after 6 days 423229नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में नए साल में लगातार छह दिनों तक लगातार वृद्धि के बाद बुधवार को स्थिरता बनी रही। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 75.74 रुपये, 78.33 रुपये, 81.33 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर बना हुआ था।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी क्रमश: 68.79 रुपये, 71.15 रुपये, 72.14 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रही। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट्र क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 69.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 71.28 डॉलर प्रति बैरल तक उछला, इससे पहले ब्रेंट का दाम 16 सितंबर 2019 को 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के फरवरी अनुबंध में 1.98 फीसदी की तेजी के साथ 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का दाम 65.65 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था। (आईएएनएस)

[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]