businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दक्षिण कोरिया में स्पोटिफाई को किया गया लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 spotify arrives in south korea amid fierce competition 467387सोल। म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोटिफाई ने मंगलवार को कहा कि इसने अपनी स्ट्रीमिंग सेवा को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है, जो के-पॉप (संगीत शैली) का असली ठिकाना है। साल 2008 में ओरिजिनली लॉन्च हुई इस सर्विस में छह करोड़ से अधिक गाने हैं और 93 बाजारों में इसके 32 करोड़ यूजर्स हैं।

दुनिया भर में के-पॉप की बढ़ती उपस्थिति के दौरान इसे अब दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया।

कंपनी ने कहा कि साल 2014 से उनकी स्ट्रीमिंग सर्विस में के-पॉप के गीत बजाय जा रहे हैं। बीते साल उन्होंने पाया कि बीते छह सालों के दरमियां के-पॉप के गीतों को सुनने वालों में 2,000 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, जिनका स्ट्रीमिंग टाइम 18000 करोड़ मिनट पहुंच गया है।

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्पोटिफाई ने कहा कि उनका मकसद अपने प्लेलिस्ट के साथ स्थानीय बाजार पर कब्जा जमाना है। (आईएएनएस)


[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]