businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट 2019-20 में 60 विमान बेड़े में शामिल करेगी : सीएफओ

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet to induct 60 aircraft in 2019 20 cfo 384919नई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, स्पाइसजेट ने मौजूदा वित्तवर्ष में अपनी क्षमता 80 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बनाई है।

स्पाइसजेट के मुख्य वित्त अधिकारी सीएफओ किरण कोटेश्वर ने आईएएनएस से कहा कि योजना के मुताबिक विमानन कंपनी बेड़े में 60 विमानों को शामिल करेगी, जिसमें हाल में बंद हुई जेट एयरवेज के 30 विमान शामिल हैं।

कोटेश्वर ने कहा, ‘‘हमारी योजना अपनी कुल क्षमता में इस वित्त वर्ष के दौरान 80 प्रतिशत वृद्धि करने की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जेट एयरवेज को लीज पर विमान मुहैया कराने वालों से पहले ही 22 विमान लेकर शामिल कर चुके हैं। हम उनसे अगले 10-15 दिनों में आठ अतिरिक्त विमान लेने वाले हैं।’’

जेट को पट्टे पर विमान देने वालों के अलावा स्पाइसजेट अपनी योजना के मुताबिक अतिरिक्त 30 विमान बेड़े में शामिल करेगी।

कोटेश्वर के अनुसार, विमानन कंपनी खड़ी की गई 13 बोइंग 737 मैक्स विमानों को सेवा में शामिल करना चाहती है, क्योंकि इन विमानों पर से वैश्विक प्रतिबंध हटा लिया गया है।

विमान टिकट की कीमतों के सवाल पर सीएफओ ने कहा कि किराए जल्द सामने आ जाएंगे, क्योंकि उद्योग अधिक यात्रियों को आकर्षित करेगा और अप्रैल 2019 में यातायात में गिरावट एक अल्पकालिक रुझान है।

उल्लेखनीय है कि भारत का मासिक हवाई यात्री यातायात में वर्ष दर वर्ष आधार पर अप्रैल में पिछले छह सालों में पहली बार गिरावट आई है। पिछले 50 महीनों के दौरान यात्री यातायात वृद्धि दर दोहरे अंकों में थी।

(आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]