businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट ने फ्रैंकफर्ट के लिए पहली लम्बी दूरी की कार्गो फ्लाइट संचालित की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet operates first ever long haul cargo flight to frankfurt 450234नई दिल्ली। भारत की अग्रणी विमानन कम्पनी-स्पाइसजेट ने गुरुवार को नई दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के बीच अपनी पहली लम्बी दूरी की कार्गो फ्लाइट संचालित की। इस रास्ते पर एअरबस ए340 का इस्तेमाल किया गया। स्पाइसजेट के मुताबिक ए340 नई दिल्ली से फ्रैंकफर्ट तक 45 टन कार्गो सप्लाई लेकर गया।

25 मार्च से अब तक स्पाइसजेट ने 6061 कार्गो फ्लाइट्स संचालित की हैं और इनके माध्यम से कुल 33,297 टन कार्गो का परिवहन किया गया। यह भारत की सभी घरेलू विमानन कम्पनियों द्वारा संचालित कार्गो वहन से दोगुना से भी अधिक है।

स्पाइसजेट ने इस अवधि में भारत से दुनिया के सभी कोनों से तक दवाइयों, मेडिकल इक्वीपमेंट, फल एवं सब्जियों का परिवहन किया।

मौजूदा समय में स्पाइसजेट का इंटरनेशनल कार्गो नेटवर्क 43 गंतव्यों तक विस्तार ले चुका है। (आईएएनएस)

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]