businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट को 38.06 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet incurs q1 standalone net loss of 3806 cr 334209मुंबई। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट को 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 38.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विमानन कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 175.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी ने  मध्यस्थता के फैसले के कारण 63.4 करोड़ रुपये का प्रावधान (भरपाई) किया है, जिस पर 92.5 करोड़ रुपये का ब्याज भी चुकाया गया, जबकि स्पाइस जेट को 29 करोड़ रुपये का ब्याज प्राप्त हुआ।’’

बयान में कहा गया, ‘‘इस एकबारगी प्रावधान के कारण स्पाइसजेट ने मध्यस्थता के फैसले की सारी रकम चुका दी है।’’

इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के कारण स्पाइसजेट को 51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

किफायती विमानन कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन आय में 19.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 2,235.82 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछसे साल की जून में समाप्त हुई तिमाही में यह 1,869.53 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया में कहा, ‘‘विमान के ईंधन की कीमत बढऩे के कारण कंपनी ने इस पर 203 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए।’’
(आईएएनएस)

[@ छोटी उम्र में शुरू करना है बिजनेस...तो ध्यान रखें!]


[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]


[@ वायरल फीवर होने पर आजमाएं घरेलू उपचार]