businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पेक्ट्रम नीलामी:बोली 108000 करोड तक पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spectrum auction: bids reach to 108000 croresनई दिल्ली। दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 13वें दिन बुधवार को बोली राशि 1,08,000 करोड रूपये पर पहुंच गई। दूरसंचार विभाग ने यहां एक बयान में कहा,सभी बैंडों में बोलियां लगाई जा रही हैं। नीलामी के 13वें दिन बोली में तेजी देखी गई।

1800 मेगाहट्र्ज तथा 800 मेगाहट्र्ज बैंड में जोर-शोर से बोलियां लग रही हैं। 13वें दिन छह चरणों की नई बोली लगी। बयान के मुताबिक,80वें चरण के अंत में करीब 89 फीसदी से अधिक स्पेक्ट्रम बोली लगाने वालों को अस्थायी तौर पर आवंटित किए जा चुके हैं। 80वें चरण की समाçप्त पर बोली लगाने वालों ने 1,08,000 करोड रूपये से अधिक की अस्थायी राशि की प्रतिबद्धता जताई है।

दूरसंचार विभाग के मुताबिक,अधिकांश सेवा क्षेत्रों में बोली आरक्षित मूल्य के ऊपर प्रीमियम में गई है। बोलियों में प्रतिस्पर्धा के जारी रहने की उम्मीद है। अभी भी स्पेक्ट्रम का बिकना बाकी है। गुरूवार 19 मार्च को सुबह नौ बजे से फिर से बोली लगेगी। मंगलवार को 12वें दिन 74वें चरण की समाçप्त पर 1,07,000 करोड रूपये की बोली लगी थी।