businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में एलेक्सा से बात कर करें अमेजॉन पे से बिल का भुगतान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 speak to alexa and pay bills via amazon pay in india 409384बेंगलुरू। अमेजॉन ने बुधवार को घोषणा की कि भारत में पहली बार ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें उपयोगकर्ता देश में अपने डिजिटल सहायक एलेक्सा से बात करके अमेजॉन पे के जरिए अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे। एलेक्सा में दी गई नई सुविधा के जरिए उपयोगकर्ता अपने बिजली, पानी, पोस्ट-पेड मोबाइल, कुकिंग गैस, ब्रॉडबैंड, डीटीएच और भी अन्य बिलों के भुगतान कर सकेंगे।

एमेजॉन इको, फायर टीवी स्टीक और एलेक्सा से जुड़े अन्य डिवाइसों के उपयोगकर्ता सिर्फ कमांड देकर ही बिल का भुगतान कर सकेंगे। जैसे 'एलेक्सा, मेरे फोन के बिल का भुगतान कर दों' या फिर 'एलेक्सा मेरे बिजली के बिल का भुगतान कर दो।'

एलेक्सा एक्सपीरियंसेज एंड डिवाइसेज के कंट्री मैनेजर पुनेश कुमार ने अपने बयान में कहा, "हम यह सुविधा भारत में पहली बार साझा करने को लेकर उत्साहित हैं। भारत में एलेक्सा के उपयोगकर्ता ऐसे पहले उपभोक्ता हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों से पहले यह सुविधा मिली है।"

एलेक्सा बिल का भुगतान ग्राहकों के पंजीकृत अमेजॉन अकाउंट से करेगी। हालांकि भुगतान प्रक्रिया शुरू करने से पहले ग्राहक की अनुमति ली जाएगी। भुगतान को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ग्राहक वॉयस पिन भी डाल सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि भुगतान के लिए आगे बढ़ने से पहले एलेक्सा, अमेजॉन शॉपिंग एप पर बिल का विवरण दर्ज कराने के लिए एक लिंक भी भेजेगी। (आईएएनएस)

[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]