businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोयाबीन के एमएसपी में सबसे ज्यादा इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 soybean msp highest increase 391555नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है। सभी फसलों में सोयाबीन के एमएसपी में सबसे ज्यादा 311 रुपये प्रतिक्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। जबकि धान के एमएसपी में 65 रुपये प्रति क्विंटल और मक्के के एमएसपी में 60 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। वहीं, दलहनों के एमएसपी में 75-125 रुपये की वृद्धि की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बाबत घोषणा की।

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसपी में यह वृद्धि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में एक प्रयास है।

सामान्य श्रेणी के धान का एमएसपी 2019-20 में 1,815 रुपये और धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,835 रुपये प्रति क्ंिवटल कर दिया गया है। फसल वर्ष 2018-19 में सामान्य श्रेणी के धान का एमएसपी 1,750 रुपये और धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,835 रुपये प्रति क्विंटल था।

फसल वर्ष 2019-20 में प्रमुख खरीफ दलहन, तुअर का एमएसपी 125 रुपये की वृद्धि के साथ 5,800 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, मूंग का एमएसपी 75 रुपये बढ़ाकर 7,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। उड़द का एमएसपी चालू फसल वर्ष में 100 रुपये की वृद्धि के साथ 5,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

तिलहनों में सोयाबीन का एमएसपी 311 रुपये बढ़ाकर 3,710 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, मूंगफली का एमएएसएपी 200 रुपये की वृद्धि के साथ 5,090 प्रति क्विंटल, सूर्यमुखी का 262 रुपये की वृद्धि के साथ 5,650 रुपये प्रति क्विंटल, तिल का एमएसपी 236 रुपये की वृद्धि के साथ 6,485 रुपये प्रति क्विंटल और रामतिल (नाइजरसीड) का एमएसपी 63 रुपये बढ़ाकर 5,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

मक्के का एमएसपी 60 रुपये की वृद्धि के साथ 1,760 रुपये प्रति क्विंटल, रागी का 253 रुपये की वृद्धि के साथ 3,150 रुपये और बाजरे का एमएसपी 50 रुपये की वृद्धि के साथ 2,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

ज्वार के एमएसपी में 120 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। ज्वार मालदंडी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,570 रुपये जबकि हाइब्रिड का 2,550 रुपये प्रति क्ंिवटल हो गया है।

केंद्र सरकार ने कपास (मध्यम रेशा) का एमएसपी फसल वर्ष 2019-20 के लिए 105 रुपये बढ़ाकर 5,255 रुपये प्रति क्विंटल और कपास (लंबा रेशा) का एमएसपी 100 रुपये बढ़ाकर 5,550 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। (आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]