businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देशभर में 925 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sowing of kharif crops in 925 lakh hectares across the india 333086नई दिल्ली। पिछले हफ्ते देशभर में बारिश में कमी आई मगर खरीफ फसलों की बुवाई में प्रगति दर्ज की गई। पूरे देश में अब तक तकरीबन 925 लाख हेक्टेयर खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है। यह रकबा पिछले साल की समान अवधि से अब भी करीब डेढ़ फीसदी कम है। हालांकि एक हफ्ता पहले खरीफ फसलों का रकबा करीब दो फीसदी पिछड़ा हुआ था।

केंद्रीय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ सीजन के बुवाई साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में खरीफ फसलों का रकबा 924.76 लाख हेक्टेयर है जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे 938.66 लाख हेक्टेयर से 1.48 फीसदी कम है।

खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख फसल धान की बुवाई या रोपाई अब तक 307.78 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि में धान के रकबे 316.82 लाख हेक्टयर से 2.85 फीसदी कम है।

खरीफ सीजन की सभी दलहन फसलों का रकबा 124.15 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल 127.89 लाख हेक्टेयर था। दलहनों का रकबा पिछले साल के मुकाबले अब भी 2.92 फीसदी कम है।
 
मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 160.16 लाख हेक्टेयर है और यह पिछले साल के 165.58 लाख हेक्टेयर से 3.27 फीसदी कम है।  
 
तिलहन फसलों की बुवाई इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है। खासतौर से सोयाबीन और तिल की खेती में किसानों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। सभी तिलहनों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 5.27 फीसदी बढक़र 162.47 लाख हेक्टेयर हो गया है।
 
सोयाबीन का रकबा पिछले साल से 9.02 फीसदी अधिक 110.72 लाख हेक्टेयर है। तिल का रकबा पिछले साल से 11.98 फीसदी बढक़र 12.72 लाख हेक्टेयर हो गया है।

गन्ने का रकबा पिछले साल के 49.86 लाख हेक्टेयर से 1.48 फीसदी बढक़र 50.60 लाख हेक्टेयर हो गया है।

जूट और मेस्ता का रकबा पिछले साल के मुकाबले 0.99 फीसदी घटकर 6.99 लाख हेक्टेयर रह गया है।
 
 देश के प्रमुख कपास उत्पादक प्रदेशों में कपास का कुल रकबा 112.60 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज रकबा 117.11लाख हेक्टेयर से 3.85 फीसदी कम है।
(आईएएनएस)

[@ गलती से हो जाए गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन करें ये उपाय, बच जाएंगे कलंक से ]


[@ श्रीगणेश के ये चमत्कारी मंत्र जीवन को खुशियों से भर देंगे ]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]