businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी का ट्रिपल सेंसर वाला स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZ लांच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 sony unveils flagship xperia xz with triple sensor camera 94873नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी सोनी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में एक्सपीरिया रेंज का एक और प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच किया, जो ट्रिपल इमेज सेंसिंग प्रौद्योगिकी से लैस है।

एक्सपीरिया एक्सजेड सभी सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट पर 10 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 51,990 रुपये (सर्वश्रेष्ठ खरीद कीमत 49,990 रुपये) रखी गई है।

वाटर रेस्टिटेंट एक्सपीरिया एक्सजेड में दो शक्तिशाली कैमरे लगे हैं। इसका पिछला कैमरा 23 मेगापिक्सल का है, जो ट्रिपल सेंसिंग प्रौद्योगिकी से युक्त है और तीन गुणा सुस्पष्ट तस्वीर उतारता है। इसका अगला कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल क्षमता वाला है।

ट्रिपल इमेज सेंसिंग प्रौद्योगिकी से गति वाली तस्वीरें भी सूक्ष्मता से खीचीं जा सकती हैं। इसमें तीन तरह की तकनीक का समायोजन किया गया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘एक्सपीरिया एक्सजेड दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 5-एक्सिस वीडियो स्टेबलाइजेशन तकनीक का प्रयोग किया गया है, ताकि बेहतरीन वीडियो और तस्वीरें उतारी जा सकें। यह तकनीक फोन के आगे और पीछे के दोनों कैमरों में लगाया गया है।’’

एक्सपीरिया एक्सजेड लूप सरफेस डिजाइन में है, जिसका स्क्रीन 13.2 सेमी (5.2 इंच) फुल एचडी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास वाला है। इसका पिछला हिस्सा धातु से बना है। इसमें फिंगर प्रिंट बटन फोन के किनारे लगाया गया है, ताकि प्रयोक्ता एक ही बार में डिवाइस अनलॉक कर सके।

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 का 2.15 गीगाहट्र्ज 64 बिट प्रोसेसर, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3 जीबी रैम है। इसकी बैटरी की क्षमता 2900 एमएएच है। यह ड्यूअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें नैनो सिम लगता है। यह 4जी, वीओएलटीई, वीआईएलटीई, वीओवाईफाई, वाईफाई, जीपीएस, ब्ल्यूटूथ और एनएफसी कनेक्विटी से लैस है।

यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित है, जिसका जल्द ही नूगा अपडेट जारी किया जाएगा।
(आईएएनएस)