businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी इंडिया को प्रीमियम उत्पादों से 35 फीसदी राजस्व की आस

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sony india looks at 30 35 percent revenue from premium products in two years 338935कोलकाता। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी इंडिया अपनी प्रीमियम छवि को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कंपनी को उम्मीद है कि अगले दो वर्षों में प्रीमियम श्रेणियों के उत्पादों की बिक्री का कंपनी के राजस्व में 30-35 फीसदी योगदान होगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील नायर ने कहा, ‘‘विभिन्न श्रेणियों (टेलीविजन, ध्वनि, डिजिटल इमेजिंग इत्यादि) में प्रीमियम उत्पाद अब राजस्व में 20-25 फीसदी योगदान देते हैं। अगले दो वर्षों में, हम उम्मीद करते हैं कि इनकी हिस्सेदारी लगभग 30- 35 फीसदी हो जाएगी।’’
 
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा त्यौहार से पहले लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि टेलीविजन व्यवसाय में प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी खासतौर से 55 इंच और उससे ऊपर की श्रेणी में दो साल पहले 5-6 फीसदी थी, जो अब 20 फीसदी से अधिक हो गई है।

कंपनी के पहले भारतीय प्रबंध निदेशक नायर ने कहा, ‘‘हम अपने प्रीमियम सेगमेंट में निवेश करना जारी रखेंगे और विभिन्न वित्त योजनाओं को लांच करके इसे किफायती बनाएंगे।’’

उनके अनुसार, जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज की भारतीय टेलीविजन बाजार में 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान न केवल टीवी में बल्कि सभी श्रेणियों में सोनी की प्रीमियम छवि को मजबूत करना है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में भारत में कुल बिक्री में टेलीविजन लगभग 60 फीसदी योगदान देता है और लगभग 15 फीसदी ऑडियो से और डिजिटल इमेजिंग से 15 फीसदी और बाकी उत्पादों से शेष 10 फीसदी प्राप्त होता है।

कंपनी पश्चिम बंगाल में उत्सव के मौसम के दौरान 300 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने का लक्ष्य रख रही है और पिछले उत्सव के मौसम की तुलना में राज्य में टेलीविजन बिक्री में 27 फीसदी की वृद्धि हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

पश्चिम बंगाल में, टेलीविजन बाजार में कंपनी की 30 फीसदी हिस्सेदारी है।
(आईएएनएस)

[@ बारिश के दिनों में मेकअप करने से पहले, पढें इसे...]


[@ इस डांस को कर जल्द घटाएं अपना मोटापा....]


[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]