businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनाटा सॉफ्टवेयर का मुनाफा 37 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sonata software net up 37 percent in q2 349554बेंगलुरू। प्रमुख आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर के मुनाफे में वित्तवर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि 62 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 45 करोड़ रुपये थी।

वहीं, क्रमिक आधार पर कंपनी के मुनाफे में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जोकि चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 58 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू परिचालन से प्राप्त राजस्व में समीक्षाधीन अवधि में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 593 करोड़ रुपये ही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 427 करोड़ रुपये थी तथा क्रमिक आधार पर इसकी पिछली तिमाही में यह 688 करोड़ रुपये थी।’’

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसके एबिट्डा (वेतन, कर, मूल्यह्रास जैसी कटौतियों के बाद की कमाई) में सालाना आधार पर 37 फीसदी की तेजी आई, जो 91 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 66 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछली तिमाही में यह 83 करोड़ रुपये थी।

सोनाटा के मुख्य कार्यकारी श्रीकर रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘‘डिजिटल बदलाव के लिए प्रोपराइटरी प्लेटफार्मेशन मेथाडोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी रणनीति के कारण हमने इस तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
(आईएएनएस)

[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]


[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]


[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]