businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील मेगा सेल में साड़ी, घडिय़ां व हैडफोन की सबसे ज्यादा बिक्री

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal mega sale in sarees hats and headphones 345942नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की मेगा दिवाली सेल में साड़ी, घडिय़ां, गिफ्ट काड्र्स और हैडफोन की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। इसके अलावा देशभर से ट्रैवल गिफ्ट काड्र्स, सनग्लासेज, एलईडी लाइट्स, गिफ्ट काडर्स, रिफर्बिश्ड फोन खरीदे गए हैं।

स्नैपडील मेगा दिवाली सेल 10 अक्टूबर से शुरू हुई है और यह पांच दिन तक यानी 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्नैपडील ने शुरूआती सेल के दौरान कई लोकप्रिय इलेक्ट्रानिक आइट्म बेचे गए हैं जैसे ग्रूमिंग किट, हैडफोन्स, होम सिक्योरिटी सिस्टम्स, स्पीकर, मिक्सर ग्राइंडर और पैन ड्राइव। पुरुषों के फैशन की वस्तुएं डिस्काउंट में मिलने के कारण स्लिपर, पुरुषों की घडिय़ां और परफ्यूम ज्यादा बिके हैं।

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेल के शुरूआती दो दिनों में हमारी सेल बढ़ी है। दोगुने से भी ज्याद वस्तुएं शिप की जा रही हैं और वे लगातार बढ़ रही हैं। मेगा दिवाली सेल के दौरान दिवाली के दौरान इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को शामिल किया गया है।’’

सेल के तीसरे दिन स्नैपडील ने महिलाओं के पारंपरिक व फ्यूजन फैशन के परिधानों, छोटे बच्चों के फैशन वियर, सफाई के सामना, ड्राई फ्रूट्स और ज्वैलरी पर भारी छूट है।

सेल के दौरान साडिय़ों पर भारी छूट है। इसमें बनारसी, कांजीवरम, चंदेरी, कसावू, चंदेरी, पैथानी और लहरिया साडिय़ों पर भारी छूट है। इसी तरह छोटे बच्चों के वस्त्रों जैसे लहंगा, चोली, सूट सेट्स, शरारा व कुर्ती, पटियाला, पत्तू पावड़ी, लांचा, कुर्ता-पजामा, जैकेट्स और धोती आदि पर ऑफर हैं।

देश भर में भारत के परिवार दिवाली से पहले अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं। इसलिए स्नैपडील ने घर, रसोई, बगीचे, कार आदि की सफाई में इस्तेमाल होने वाले मॉप्स, स्कॉचब्राइट, डिटर्जेंट, डस्टर, वैक्यूम क्लीनर, स्क्रबर और ब्रूम आदि पर विशेष छूट दी है। साथ ही साफ सफाई रखने में जरूरी मददगार ऑगेर्नाइजर और डिक्लटर पर भी भारी छूट दी गई है।

छुट्टियों के दौरान सामान ले जाने वाले ब्रांडेड सफारी लगेज पर कम से कम 70 फीसदी तक की छूट दी गई है।

(आईएएनएस)

[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]


[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]


[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]