businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील ने नकली उत्पादों वाले 8000 विक्रेताओं को प्रतिबंधित किया

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal bars 8000 sellers over counterfeit products 396468नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले आठ महीनों के दौरान अपने प्लेटफॉर्म से 8,000 विक्रेताओं को हटा दिया है, क्योंकि वे नकली उत्पाद बेच रहे थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नवंबर 2018 में लांच किए गए उसके एंटी-काउंटरफीटिंग कार्यक्रम ‘ब्रांड शील्ड’ स्नैपडील प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे संदिग्ध नकली उत्पादों के बारे में जानकारी देने का ब्रांडों के लिए एकल संपर्क की पेशकश करता है।

कंपनी ने बयान में कहा है, ‘‘यह एक त्वरित एक दिवसीय डिलिस्टिंग प्रक्रिया की भी पेशकश करता है। पिछले आठ महीनों में स्नैपडील के एक समर्पित दल ने लगभग 400 शिकायतों की समीक्षा की और सत्यापन के बाद 8,000 विक्रेताओं को प्लेटफॉर्म से हटा दिया।’’

कंपनी की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में राजस्थान के एक कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर नकली उत्पाद प्राप्त करने पर स्नैपडील के संस्थापकों कुणाल बहल और रोहित बंसल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।
(आईएएनएस)

[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]