businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपचैट ने एनएफएल, एनबीसी से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapchat teams up with nfl nbc to bring more sports videos for users 330717सैन फ्रांसिस्को। ऑडियो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म स्नैपचैट ने अपने यूजर्स को खेल से जुड़े और अधिक कार्यक्रम मुहैया कराने के लिए नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और एनबीसी स्पोट्र्स ग्रुप से साझेदारी की है।

एनबीसी के साथ किए सौदे से कंपनी ‘प्रीमियर लीग : एक्स्ट्रा टाइम’ नामक साप्ताहिक शो लांच करेगी, जिसमें ब्रिटेन के शीर्षस्तरीय फुटबाल मैचों का पुनप्र्रसारण किया जाएगा।

एनबीसी समूह ने सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘प्रीमियर लीग सीजन के दौरान हर सोमवार को इस शो में स्नैपचैटर्स के लिए सप्ताहांत के शीर्ष एक्शन और स्टैंडआउट स्टोरीलाइन्स का पुनप्र्रसारण किया जाएगा, तथा सुपर प्रशंसकों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि यह लीग दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय हो सके।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘इस शो के प्रीव्यू का स्नैपचैट पर गुरुवार (नौ अगस्त) को प्रसारण किया जाएगा, जबकि पहला एपिसोड सोमवार (13 अगस्त) को प्रसारित किया जाएगा और उसके बाद समूचे सीजन के दौरान हर सोमवार को यह प्रसारित किया जाएगा।’’

स्नैपचैट के स्वामित्व वाली कंपनी ने एनएफएल के साथ भी भागीदारी का विस्तार किया है, ताकि ‘डिस्कवर’ खंड में ‘बेस्ट ऑफ संडे स्टोरी’ जोड़ सके, जिसमें अमेरिकी फुटबॉल की खबरों और पिछले सप्ताह के हाईलाइट का सारांश प्रस्तुत किया जाएगा।

एनएफएल के उपाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया विजनेस डेवलपमेंट) ब्लाके स्टुचिन ने कहा, ‘‘हम स्नैपचैट के साथ अपनी भागीदारी का लगातार विस्तार करके खुश हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]