businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपचैट ने 40 लाख यूजर्स जोड़े, राजस्व अनुमान पीछे छोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 snapchat adds 4 mn users beats revenue estimates 380162सैन फ्रांसिस्को। फोटो मैसेजिंग एप स्नैपचैट ने साल 2019 की पहली तिमाही में 40 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं, तथा 32 करोड़ डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जोकि साल-दर-साल आधार पर 39 फीसदी की वृद्धि दर है। इस तरह से कंपनी ने वाल स्ट्रीट के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है।

समीक्षाधीन अवधि में स्नैपचैट के दैनिक सक्रिय यूजर्स (डीएयूज) की संख्या पिछली तिमाही के 18.6 करोड़ से बढक़र 19 करोड़ हो गई, लेकिन साल 2018 की पहली तिमाही की 19.1 करोड़ की संख्या से कम रही।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवन स्पीगल ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘पहली तिमाही में हमने हमारे सभी कारोबार में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं, क्योंकि दैनिक सक्रिय यूजर्स और राजस्व दोनों में वृद्धि दर्ज की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नया एंड्रायड एप्लिकेशन हर किसी के लिए उपलब्ध है।’’

नया एप 25 फीसदी छोटा है, औसतन 20 फीसदी तेजी से खुलता है, और अधिक कुशल नवाचार के लिए इसे संशोधित किया गया है।

कंपनी ने 10 नए स्नैप ऑरिजिनल शोज की भी घोषणा की, जिसका प्रसारण मई से शुरू होगा।

कंपनी ने बताया कि वह दुनिया भर में 450 से ज्यादा प्रीमियम कंटेट चैनल्स की पेशकश करती है।
(आईएएनएस)

[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]


[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]