businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक की जांच में अमेरिकी एंटी-ट्रस्ट एजेंसी को मदद कर रही स्नैप

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snap helping us anti trust agency probe facebook report 405254सैन फ्रांसिस्को। स्नैप जैसे फेसबुक के प्रतिद्वंद्वी सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक के कारोबारी तरीके की एंटी-ट्रस्ट जांच में अमेरिका की एफटीसी का सहयोग कर रही हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने 'प्रोजेक्ट वोल्डेमार्ट' के तहत एक डोजियर बनाया है, जिसमें स्पष्ट रूप से फेसबुक के राज शामिल हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है, "'प्रोजेक्ट वोल्डेमार्ट' की फाइल में फेसबुक के उन कदमों का तिथिवार वृतांत है, जिसके कारण स्नैप के कारोबार को खतरा पैदा हुआ। इसके तहत स्नैप के लोकप्रिय खाताधारकों, या इंफ्लुएंशर्स को अपने इंस्टाग्राम खातों पर अपने स्नैप को रिफ्रेश करने से रोका गया।"

स्नैप और फेसबुक के बीच कड़वाहट का इतिहास रहा है, जबकि फेसबुक ने अपने इंस्टाग्राम और अन्य उत्पादों में स्नैपचैट द्वारा पहले पेश किए गए कई फीचर्स की नकल की है।

स्नैपचैट ने ही सबसे पहले एनिमेटेड एआर सेल्फी मॉस्क और फिल्टर्स को लोकप्रिय किया था।

डब्ल्यूएसजे के मुताबिक, एफटीसी ने दर्जनों टेक कार्यकारियों और एप डेवलपर्स से संपर्क किया है।

अपने ऐतिहासिक फैसले में अमेरिका की एफटीसी ने जुलाई में फेसबुक पर कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में यूजर्स की निजता के उल्लंघन के जुर्म में पांच अरब डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगाया था। (आईएएनएस)

[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]