businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया ज्यादा रिटर्न

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 small industries share have good returnनई दिल्ली। शेयर बाजारों में तेजी तथा खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी से 2014 में अब तक बीएसई में मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया। इसने बडी कंपनियों के शेयरों को पीछे छोड दिया। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने 62 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। तीन सूचकांकों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में जहां छोटी कंपनियों के शेयर सूचकांक (स्माल कैप इंडेक्स) में 62.44 प्रतिशत तक रिटर्न मिला वहीं मझोली कंपनियों के सूचकांक (मिड कैप इंडेक्स) ने 41.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया। दूसरी तरफ बडी कंपनियों के सूचकांक ने 2014 में अब तक 25.49 प्रतिशत रिटर्न दिया है। सेंसेक्स 8 सितंबर को रिकार्ड स्तर 27,319.85 अंक तक पहुंच गया था। मिड कैप इंडेक्स ने 15 सितंबर को एक साल के उच्च स्तर पर 10,000.86 तथा उसी दिन स्मॉल-कैप इंडेक्स 52 सप्ताह के उच्च स्तर 11,245.52 पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार जब बाजार में तेजी होती है तो प्रमुख कंपनियों के मुकाबले इन शेयरों में लाभ ज्यादा होता है। लेकिन, अनिश्चितता के दौरान मझोली तथा छोटी कंपनियों के शेयरों में नुकसान ज्यादा होता है।