businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग को स्लोडाउन की चिंता नहीं : असीम वारसी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 slowdown no worry as samsung growing across channels asim warsi 402630नई दिल्ली। सैमसंग अपने स्मार्टफोन व्यवसाय पर आर्थिक मंदी का असर होते नहीं देख रहा है। कंपनी के एक शीर्ष एग्जीक्यूटिव ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ही सकारात्मक ²ष्टिकोण देखने को मिला है। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट असीम वारसी के अनुसार, ई-कॉमर्स के व्यपारियों के साथ आंतरिक रूप से या बैठकों के दौरान उम्मीदें कम नहीं हुई और कोई बदलाव नहीं हुआ।

वारसी ने आईएएनएस से कहा, "हम व्यापार और ठोस तथ्यों के आधार पर चर्चा करते हैं। अभी तक हम एक स्वस्थ विकास दर पर हैं। वास्तव में ऑनलाइन बिजनस में ट्रिपल-अंक की वृद्धि देखी गई है। जैसा कि हमने बताया है कि यह केवल तब ही बढ़ेगा जब हम त्योहारी सीजन में प्रवेश करेंगे।"

वारसी ने कहा, "हम भारत में अपने पार्टनरों के साथ चर्चा में और अपने आंतरिक योजनाओं में कोई परिवर्तन होता नहीं देख रहे हैं। दृष्टिकोण सकारात्मक है और मैं इसे सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं दूसरे चैनलों में भी देख रहा हूं।"

इंटरनेशनल डॉटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, 2019 में अभी तक भारत में स्मार्ट फोन मार्केट की दूसरी तिमाही में 3.69 करोड़ शिपमेंट देखने को मिली, जो 9.9 प्रतिशत साल दर साल और 14.8 प्रतिशत तिमाही दर तिमाही बढ़त के साथ दर्ज की गई।

वारसी के अनुसार, बुद्धिमान ग्राहक आज एक समग्र अनुभव लेने के लिए वर्चुअल वर्ल्ड और स्टोर दोनों पर ही जा रहे हैं।

वारसी ने कहा, "भारत में बढ़त के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण है और हम दोनों में ही अपने गैलेक्सी 'एम' और 'ए' सीरीज के स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं।"
(आईएएनएस)

[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]