businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

छह दिन बाद थमी पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 six days after the increase in petrol and diesel prices 371118नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया। इससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 66 पैसे की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को पूर्ववत क्रमश: 71.66 रुपये, 73.76 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी यथावत क्रमश: 66.92 रुपये और 68.71 रुपये प्रति लीटर, 70.10 रुपये और 70.72 रुपये प्रति लीटर रहीं।
(आईएएनएस)

[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]