businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोना काल मे चांदी की कीमत दोगुनी, 52 हजारी बना सोना

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 silver price doubled in corona period 52 thousand gold made 447138मुंबई । कोरोना काल में देश में चांदी की कीमत दोगुनी हो गई, जबकि सोना लगातार नई उंचाई को छू रहा है। घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को चांदी का भाव 66,164 रुपये किलो तक उछला, जोकि बीते 18 मार्च के भाव से तकरीबन दोगुनी है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी दोगुनी से ज्यादा उछली है। एमसीएक्स पर सोना भी सोमवार को 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। सोने का भाव भी 16 मार्च के बाद करीब 36 फीसदी उछला है।

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते चांदी की खनन बाधित होने और दुनिया के विभिन्न देशों में औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर लौटने से चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीदों से इसकी कीमतों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 18 मार्च को 12 डॉलर प्रति औंस से भी नीचे गिर गई थी, जबकि इस समय चांदी कॉमेक्स पर 24 डॉलर प्रति औंस से उपर चल रही है।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 18.30 बजे चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 3,430 रुपये यानी 5.60 फीसदी की तेजी के साथ 64,653 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान 66,164 रुपये प्रति किलो तक उछला। कोरोना काल में 18 मार्च को चांदी का भाव एमसएक्स पर 33,580 रुपये प्रति किलो तक टूटा था, जिसके बाद कीमतों में तकरीबन दोगुनी उछाल आई है।

एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र की क्लोजिंग से 812 रुपये यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 51,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिसके बाद 35.94 फीसदी की तेजी आई है।

कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर बनी चिंता से निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ है, इसलिए महंगी धातु के दाम में उछाल आया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र से 34.05 डॉलर यानी 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 1931.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 1941.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव का एक नया रिकॉर्ड है।

वहीं, सोने का हाजिर भाव वैश्विक बाजार में 1945.26 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के हाजिर भाव का रिकॉर्ड स्तर 1,921.17 डॉलर प्रति औंस था। इस प्रकार, कोरोना काल में सोने ने अब तक सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से मुकाबले 1.55 डॉलर यानी 6.81 फीसदी की तेजी के साथ 24.405 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर कारोबार के दौरान 24.797 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 18 मार्च को 11.68 डॉलर प्रति औंस तक टूटा था।

सर्राफा बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने से खनन कार्य बाधित है जिससे चांदी की आपूर्ति घटने की आंशंका बनी हुई है जबकि इसकी औद्योगिक मांग आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर में आई कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है। दुनिया की छह प्रमुख मुद्रा के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 पर था, जोकि फिसलकर 93.76 पर आ गया है। बीते सात सत्रों से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी बनी हुई है।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना के गहराते प्रकोप के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर चिंता बनी हुई है और शेयर बाजार में भी अस्थिरता का माहौल है, जिससे निवेशकों का रुझान बहरहाल निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ है, यही कारण है कि महंगी धातुओं के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा होना होने से बाजार में चिंता का माहौल है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, बुलियन को बहरहाल कोरोना के कहर और अमेरिका-चीन के बीच तकरार से पैदा हुए भूराजनीतिक तनाव से सपोर्ट मिल रहा है। (आईएएनएस)

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]