businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 2018 में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ ‘शेयरइट’

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 shareit most downloaded tool app in 2018 in india 365956नई दिल्ली। मोबाइल डाटा और आंकड़े देने वाली कंपनी एप एनी ने सोमवार को कहा कि भारत में 2018 में चीन के कंटेंट शेयरिंग एप-शेयरइट को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। शेयरइट के भारत में 40 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।

कंपनी ने दावा किया कि भारत में व्हाट्सएप और फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा उपयोग शेयरइट का होता है। शेयरइट के 20 करोड़ मासिक सक्रिय उपभोक्ता हैं।

शेयरइट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करम मल्होत्रा ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने अपने तीन भारतीय बाजारों - दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के विशेषज्ञों के साथ भारत में अपनी टीम मजबूत करने के लिए काम किया। मेट्रो के अलावा, हम भारत में टियर दो और टियर तीन शहरों के उपभोक्ताओं तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

शेयरइट अपने ऐप पर नौ भाषाओं में शॉर्ट वीडियो, फिल्में और संगीत जैसे डिजिटल कंटेंट चलाने के लिए भारतीय कंटेंट प्रोवाइडर के साथ साझेदारी कर रहा है।
 
दुनियाभर में 1.5 अरब उपभोक्ताओं बाला एप 200 देशों में फैला है और इसका संचालन बीजिंग, शंघाई, नई दिल्ली और बेंगलुरू से होता है।

(आईएएनएस)

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]