businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 83 points 325240मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 83.31 अंकों की तेजी के साथ 35,657.86 पर और निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,543.66 पर खुला और 83.31 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 35,657.86 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,799.71 के ऊपरी और 35,532.21 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटो कॉर्प (3.83 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.69 फीसदी), बजाज ऑटो (1.80 फीसदी), टीसीएस (1.68 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सनफार्मा (1.28 फीसदी), एनटीपीसी (1.22 फीसदी), एचडीएफसी (0.82 फीसदी), विप्रो (0.75 फीसदी) और वेदांता (0.72 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 85.88 अंकों की गिरावट के साथ 15,391.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.45 अंकों की तेजी के साथ 16,059.94 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.6 अंकों की गिरावट के साथ 10,772.65 पर खुला और 22.90 अंकों या 0.21 फीसदी तेजी के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,816.35 के ऊपरी और 10,735.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। उद्योग (1.50 फीसदी), वाहन (1.39 फीसदी), रियल्टी (1.27 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.16 फीसदी) और ऊर्जा (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य (0.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.23 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.07 फीसदी) और दूरसंचार (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,451 शेयरों में तेजी और 1,197 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]


[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]