businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 267 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 267 points 324874मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 266.80 अंकों की तेजी के साथ 35,645.40 पर और निफ्टी 70.00 अंकों की तेजी के साथ 10,769.90 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.92 अंकों की मामूली तेजी के साथ 35,385.52 पर खुला और 266.80 अंकों या 0.75 फीसदी तेजी के साथ 35,645.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,667.31 के ऊपरी और 35,309.67 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। बजाज-ऑटो (3.95 फीसदी), मारुति (2.69 फीसदी), एचडीएफसी (2.09 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.03 फीसदी) और रिलायंस (1.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एनटीपीसी (1.64 फीसदी), वेदांता (1.21 फीसदी), ओएनजीसी (1.20 फीसदी), भारती एयरटेल (1.01 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.93 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 26.17 अंकों की गिरावट के साथ 15,415.26 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 60.50 अंकों की तेजी के साथ 16,050.59 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 15.10 अंकों की तेजी के साथ 10,715.00 पर खुला और 70.00 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 10,769.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,777.15 के ऊपरी और 10,677.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (1.31 फीसदी), ऊर्जा (1.03 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.80 फीसदी), वित्त (0.78 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.60 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी), बिजली (0.54 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.51 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.32 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,265 शेयरों में तेजी और 1,350 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी]


[@ सोहा के बेबी शॉवर की आई तस्वीरें, तैमूर की क्यूटनेस के हो जाएंगे कायल]


[@ खुश रहना है तो रोजाना आठ बार...]