businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 203 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 203 points 337197मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.52 अंकों की तेजी के साथ 38,896.63 पर और निफ्टी 46.55 अंकों की तेजी के साथ 11,738.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.65 अंकों की तेजी के साथ 38,814.76 पर खुला और 202.52 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 38,896.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,938.91 के ऊपरी स्तर और 38,760.58 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (2.20 फीसदी), अडानी पोट्र्स (2.20 फीसदी), रिलायंस (2.06 फीसदी), मारुति (1.83 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (3.07 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.16 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.07 फीसदी), ओएनजीसी (0.94 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.77 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 58.96 अंकों की गिरावट के साथ 16,671.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.24 अंकों की तेजी के साथ 17,043.38 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.00 अंकों की तेजी के साथ 11,731.95 पर खुला और 46.55 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 11,738.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,760.20 के ऊपरी और 11,710.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 में 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.89 फीसदी), ऊर्जा (1.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.71 फीसदी), ऑटो (0.57 फीसदी) और बिजली (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.82 फीसदी), तेल एवं गैस (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.72 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.38 फीसदी) और तेज  खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,157 शेयरों में तेजी और 1,542 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]


[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]


[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]