businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 136 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 136 points 332006मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.73 अंकों की तेजी के साथ 37,691.89 पर और निफ्टी 26.30 अंकों की तेजी के साथ 11,387.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.54 अंकों की तेजी के साथ 37,714.70 पर खुला और 135.73 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 37,691.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,805.25 के ऊपरी स्तर और 37,643.29 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (3.86 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.36 फीसदी), एसबीआईएन (3.33 फीसदी), भारती एयरटेल (3.07 फीसदी) और हीरो मोटो कॉर्प (1.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-कोटक बैंक (2.05 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.65 फीसदी), सनफार्मा (1.58 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.57 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.05 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 41.59 अंकों की तेजी के साथ 16,248.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.00 अंकों की तेजी के साथ 16,899.52 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.7 अंकों की तेजी के साथ 11,401.50 पर खुला और 26.30 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 11,387.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,427.65 के ऊपरी और 11,370.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (0.98 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), वित्त (0.60 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.46 फीसदी) और वाहन (0.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियलिटी (0.59 फीसदी), स्वास्थ्य (0.42 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.34 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.28 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,591 शेयरों में तेजी और 1,145 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]


[@ क्या आप जानते हैं, हॉलीवुड स्टार्स हैं बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल]


[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]