businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 73 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 73 points 312313मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.08 अंकों की गिरावट के साथ 35,246.27 पर और निफ्टी 25.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,716.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.61 अंकों की तेजी के साथ 35,353.96 पर खुला और 73.08 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 35,246.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,500.76 के ऊपरी और 35,203.85 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही जिनमें ओएनजीसी (2.87 फीसदी), भारती एयरटेल (2.40 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.76 फीसदी), रिलायंस (0.55 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.54 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - डॉ रेड्डीज (3.70 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.34 फीसदी), सनफार्मा (1.85 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.77 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.62 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 250.90 अंकों की गिरावट के साथ 16,279.25 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 245.45 अंकों की गिरावट के साथ 17,839.51 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.95 अंकों की तेजी के साथ 10,779.65 पर खुला और 25.15 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 10,716.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,785.55 के ऊपरी और 10,705.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों - ऊर्जा (0.61 फीसदी), तेल और गैस (0.54 फीसदी) और दूरसंचार (0.02 फीसदी) में  तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (2.02 फीसदी), ऊर्जा (1.55 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.52 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.38 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.27 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 750 शेयरों में तेजी और 1,909 में गिरावट रही, जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।  

[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]


[@ अजीबोगरीब लेकिन शानदार टाॅप 10 फोटो]


[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]