businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 61 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 61 points 350021मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60.73 अंकों की गिरावट के साथ 34,950.92 पर और निफ्टी 24.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,528.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.97 अंकों की तेजी के साथ 35,118.62 पर खुला और 60.73 अंकों या 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 34,950.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,123.41 के ऊपरी और 34,811.60 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.45 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.35 फीसदी), विप्रो (1.52 फीसदी), रिलायंस (1.33 फीसदी) और बजाज-ऑटो (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -इंडसइंड बैंक (3.29 फीसदी), एनटीपीसी (2.72 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.18 फीसदी), ओएनजीसी (1.59 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.54 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.50 अंकों की गिरावट के साथ 14,819.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 41.08 अंकों की गिरावट के साथ 14,423.60 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.75 अंकों की तेजी के साथ 10,558.75 पर खुला और 24.80 अंकों या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 10,528.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,558.80 के ऊपरी और 10,477.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.55 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.47 फीसदी), धातु (0.15 फीसदी), ऊर्जा (0.12 फीसदी) और बंैङ्क्षकग (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -बिजली (1.59 फीसदी), तेल और गैस (1.42 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.04 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.51 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,290 शेयरों में तेजी और 1,308 में गिरावट रही, जबकि 194 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]


[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]