businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 33 points 337721मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.83 अंकों की गिरावट के साथ 38,690.10 पर और निफ्टी 15.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,676.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.05 अंकों की तेजी के साथ 38,796.98 पर खुला और 32.83 अंकों या 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 38,690.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,819.06 के ऊपरी और 38,581.83 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही। सनफार्मा (3.03 फीसदी), टाटा स्टील (2.40 फीसदी ), आईटीसी (2.08 फीसदी), भारती एयरटेल (2.07 फीसदी) और एनटीपीसी (1.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - इंडसइंड बैंक (1.62 फीसदी), मारुति (1.62फीसदी), रिलायंस (1.57फीसदी), एशियन पेंट (1.15 फीसदी) और यस बैंक (1.12 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,694.75 पर खुला और 15.10 अंकों या 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 11,676.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,698.80 के ऊपरी और 11,639.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 72.43 अंकों की तेजी के साथ 16,822.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 46.89 अंकों की गिरावट के साथ 17,099.56 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता सेवाएं (1.43 फीसदी), दूरसंचार (1.27 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.85फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.82 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (1.06 फीसदी), वित्त (0.41 फीसदी), बैंकिंग (0.38 फीसदी), ऑटो (0.33 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं (0.28 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,459 शेयरों में तेजी और 1,256 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ रक्षाबंधन: वैदिक राखी है असली रक्षासूत्र, यहां है बनाने की विधि]


[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!]


[@ एमआई ए2 'एंड्रॉयड वन' भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये]