businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 155 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 155 points 338759मुंबई। देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.60 अंकों की गिरावट के साथ 38,157.92 पर और निफ्टी 62.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,520.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 148.44 अंकों की तेजी के साथ 38,460.96 पर खुला और 154.60 अंकों या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 38,157.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,518.56 के ऊपरी और 38,098.60 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.64 फीसदी), टीसीएस (1.86 फीसदी), विप्रो (1.42 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.39 फीसदी) और रिलायंस (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एशियन पेंट्स (3.49 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.20 फीसदी), अडानी पोट्र्स (2.95 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.80 फीसदी) और कोल इंडिया (2.61 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 437.48 अंकों की गिरावट के साथ 16,367.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 349.34 अंकों की गिरावट के साथ 16,815.06 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.4 अंकों की तेजी के साथ 11,598.75 पर खुला और 62.05 अंकों या 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 11,520.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,602.55 के ऊपरी और 11,496.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (1.93 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.58 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.49 फीसदी), रियल्टी (2.11 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.01 फीसदी) और दूरसंचार (2.07 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 766 शेयरों में तेजी और 2,010 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ 120 महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, झांसे में लेता था ऐसे]


[@ पूर्वजन्म की पत्नी रात को आती है नागिन बनकर]


[@ दिमाग घुमा देंगी दुनिया की ये अजीबो गरीब बिल्डिंग्स की तस्वीरें]