businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 139 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 139 points 320789मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 139.34 अंकों की गिरावट के साथ 35,599.82 पर और निफ्टी 48.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,808.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.94 अंकों की तेजी के साथ 35,743.10 पर खुला और 139.34 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 35,599.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,749.88 के ऊपरी और 35,488.55 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (2.57 फीसदी), यस बैंक (1.17 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.08 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.73 फीसदी) और कोटक बैंक (0.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (2.11 फीसदी), अडानी पोट्र्स (1.75 फीसदी), टीसीएस (1.75 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.72 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.48 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 12.13 अंकों की गिरावट के साथ 16,065.38 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 11.19 अंकों की तेजी के साथ 17,040.06 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.8 अंकों की गिरावट के साथ 10,832.90 पर खुला और 48.65 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 10,808.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,833.70 के ऊपरी और 10,773.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों - स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.05 फीसदी), वाहन (0.05 फीसदी) और ऊर्जा (0.03 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (1.40 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.89 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.81 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.63 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,206 शेयरों में तेजी और 1,423 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ शिशु संग न करें ये काम,हो सकता है भारी नुकसान ]


[@ ये है दुनिया की टॉप 10 अनोखी और शानदार सीढियां]


[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]