businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 464 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 464 points 346865मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 463.95 अंकों की गिरावट के साथ 34,315.63 पर और निफ्टी 149.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,303.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 219.29 अंकों की गिरावट के साथ 34,563.29 पर खुला और 463.95 अंकों या 1.33 फीसदी गिरावट के साथ 34,315.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,563.29 के ऊपरी और 34,140.32 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में सनफार्मा (2.52 फीसदी), कोटक बैंक (1.74 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (1.51 फीसदी) अडानी पोट्र्स (1.18 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलिवर (1.16 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (6.06 फीसदी), एचडीएफसी (4.32 फीसदी), रिलायंस (4.11 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (3.70 फीसदी) और इंफोसिस (3.11 फीसदी) प्रमुख प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 113.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,058.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 188.24 अंकों की गिरावट के साथ 14,082.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 290.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,339.70 पर खुला और 149.50 अंकों या 1.43 फीसदी गिरावट के साथ 10,303.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,380.10 के ऊपरी और 10,249.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो -तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.41 फीसदी) और धातु (0.10 फीसदी)- में तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (2.75 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.60 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.41 फीसदी), वित्त (1.59 फीसदी) और वाहन (1.42 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 867 शेयरों में तेजी और 1,722 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ जब जीवन को निराशा घेर ले, करें ये उपाय, नहीं रहेगी कोई कमी ]


[@ इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]