businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 273 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 273 points 323451मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 272.93 अंकों की गिरावट के साथ 35,217.11 पर और निफ्टी 97.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,671.40 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 53.85 अंकों की तेजी के साथ 35,543.89 पर खुला और 272.93 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 35,217.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,618.85 के ऊपरी और 35,154.21 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी बैंक (0.89 फीसदी), कोल इंडिया (0.74 फीसदी), टीसीएस (0.38 फीसदी), अडानी पोट्र्स (0.37 फीसदी) और सनफार्मा (0.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -आईसीआईसीआई बैंक (3.16 फीसदी),  एल एंड टी (2.71 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.22 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.06 फीसदी) और पॉवर ग्रिड (1.75 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 235.36 अंकों की गिरावट के साथ 15,425.95 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 325.67 अंकों की गिरावट के साथ 15,970.21 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.35 अंकों की तेजी के साथ 10,785.50 पर खुला और 97.75 अंकों या 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 10,671.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,785.50 के ऊपरी और 10,652.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में सिर्फ एक -सूचना प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- तेल एवं गैस (3.81 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (2.68 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.37 फीसदी), ऊर्जा (2.26 फीसदी) और बिजली (2.25 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 490 शेयरों में तेजी और 2,190 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ अगर आपका बेस्ट फ्रेंड लडका है तो....]


[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]


[@ स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज]