businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 239 points 313993मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.76 अंकों की गिरावट के साथ 35,149.12 पर और निफ्टी 58.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,682.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.74 अंकों की तेजी के साथ 35,483.62 पर खुला और 238.76 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 35,149.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,510.01 के ऊपरी और 35087.82 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.53 फीसदी), सनफार्मा (1.75 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.53 फीसदी), विप्रो (1.15 फीसदी) और बजाज-ऑटो (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -आईटीसी (2.43 फीसदी), भारती एयरटेल (2.34 फीसदी), एचडीएफसी (2.08 फीसदी), टाटा स्टील (1.93 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.79 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,775.60 पर खुला और 58.40 अंकों या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 10,682.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,777.25 के ऊपरी और 10,664.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 108.14 अंकों की तेजी के साथ 16,133.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 75.88 अंकों की तेजी के साथ 17,611.89 पर बंद हुए।

बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.37 फीसदी), रियल्टी (0.41 फीसदी), दूरसंचार (0.40 फीसदी), औद्योगिक (0.30 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.24 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी), बैंकिंग (0.63 फीसदी), धातु (0.59 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.39 फीसदी) और ऊर्जा (0.37 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,392 शेयरों में तेजी और 1,232 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ छोटी उम्र में शुरू करना है बिजनेस...तो ध्यान रखें!]


[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]


[@ बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स]