businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 219 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 219 points 322949मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.25 अंकों की गिरावट के साथ 35,470.35 पर और निफ्टी 59.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,762.45 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.15 अंकों की तेजी के साथ 35,783.75 पर खुला और 219.25 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 35,470.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,806.97 के ऊपरी और 35,430.11 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.07 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (0.70 फीसदी), कोटक बैंक (0.70 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.65 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स (5.94 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.79 फीसदी), कोल इंडिया (2.28 फीसदी), एलटी (2.05 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.81 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 126.56 अंकों की गिरावट के साथ 15,713.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 147.36 अंकों की गिरावट के साथ 16392.48 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.05 अंकों की तेजी के साथ 10,822.90 पर खुला और 59.40 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 10,762.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,831.05 के ऊपरी और 10,753.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के केवल दो सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.58) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उद्योग (1.83 फीसदी), तेल और गैस (1.55 फीसदी), वाहन (1.51 फीसदी), ऊर्जा (1.40 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.31 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 819 शेयरों में तेजी और 1,775 में गिरावट रही, जबकि 153 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]


[@ इसलिए आनन फानन में शादी करने का फैसला लिया अभिनेत्री रिया सेन ने]


[@ पाना है नाख़ून के पीलेपन से निजात,तो ये टिप्स... ]