businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 218 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 218 points 327236मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 217.86 अंकों की गिरावट के साथ 36,323.77 पर और निफ्टी 82.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,936.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.08 अंकों की तेजी के साथ 36,658.71 पर खुला और 217.86 अंकों या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 36,323.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,658.71 के ऊपरी और 36,298.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (1.96 फीसदी), इंफोसिस (1.83 फीसदी), एचडीएफसी (0.95 फीसदी), विप्रो (0.86 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा स्टील (6.96 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.77 फीसदी), सनफार्मा (4.69 फीसदी), भारती एयरटेल (3.31 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (3.26 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 377.70 अंकों की गिरावट के साथ 15,053.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 406.33 अंकों की गिरावट के साथ 15,790.00 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.05 अंकों की तेजी के साथ 11,018.95 पर खुला और 82.05 अंकों या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 10,936.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,019.50 के ऊपरी और 10,926.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल दो सेक्टरों - दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.78 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - धातु (3.70 फीसदी), स्वास्थ्य (3.26 फीसदी), रियल्टी (3.26 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.01 फीसदी) और दूरसंचार (2.80 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 546 शेयरों में तेजी और 2,052 में गिरावट रही, जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ पाना है नाख़ून के पीलेपन से निजात,तो ये टिप्स... ]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]