businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets closed on the occasion of guru nanak jayanti 352954मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार गुरु नानक जयंती के मौके पर शुक्रवार को बंद हैं। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 26 नवंबर को खुलेंगे। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 218.78 अंकों की गिरावट के साथ 34,981.02 पर और निफ्टी 73.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.53 अंकों की मजबूती के साथ 35,282.33 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,612.65 पर खुला।

भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार को दिन का सत्र बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्रों में कारोबार जारी रहेगा।
(आईएएनएस)

[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]


[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]