businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : सेंसेक्स, निफ्टी में आधा फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market sensex nifty half percent rapidly 331432मुंबई। बीते सप्ताह शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए और साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 219.31 अंकों या 0.59 फीसदी के तेजी के साथ 37,556,16 पर तथा निफ्टी 82.45 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,360.89 पर बंद हुआ।

सोमवार को बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 157.55 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 37,494.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 112.18 अंकों या 0.30 फीसदी के तेजी के साथ 37,606.58 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 84.96 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 37,521.62 पर बंद हुआ। गुरुवार को अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका के बीच सेंसेक्स 356.46 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 37,165.16 पर बंद हुआ। शुक्रवार को लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 391 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 37,556.16 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - पॉवरग्रिड (5.57 फीसदी), वेदांत (0.93 फीसदी), महिंद्रा एंड मङ्क्षहद्रा (1.08 फीसदी), कोल इंडिया (6.32 फीसदी) और ओएनजीसी (3.41 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी (3.43 फीसदी), मारुति सुजकी इंडिया (1.36 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.34 फीसदी)।

आर्थिक मोर्चे पर, देश के अप्रैल-जून का राजकोषीय घाटा 4.29 लाख करोड़ रुपये या बजटीय अनुमान का 68.7 फीसदी रहा, जबकि पूरे वर्ष का अनुमान 6.24 लाख करोड़ रुपये है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 अगस्त को अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि की, जिससे रेपो रेट बढक़र 6.5 फीसदी हो गया।

वैश्विक मोर्चे पर, चीन का सेवा क्षेत्र जुलाई में पिछले पांच महीनों में पहली बार कमजोर पड़ा और निक्केई नॉन-मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) गिर कर 54.00 पर आ गया, जो जून में 55.0 पर था। इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी का तथा 50 से अधिक अंक तेजी का संकेत है।
(आईएएनएस)

[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न ]


[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]