businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 119 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market rally sensex up 119 points 351673मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.55 अंकों की तेजी के साथ 35,260.54 पर और निफ्टी 40.40 अंकों की तेजी के साथ 10,616.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.76 अंकों की तेजी के साथ 35,145.75 पर खुला और 118.55 अंकों या 0.34 फीसदी तेजी के साथ 35,260.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,402.00 के ऊपरी स्तर और 35,118.42 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। अडानी पोट्र्स (4.19 फीसदी), कोटक बैंक (2.93 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.20 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.11 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (7.42 फीसदी), एनटीपीसी (2.16 फीसदी), ओएनजीसी (1.15 फीसदी), सन फार्मा (1.04 फीसदी) और कोल इंडिया (0.96 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 110.53 अंकों की तेजी के साथ 14,992.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.30 अंकों की तेजी के साथ 14,548.04 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की तेजी के साथ 10,580.60 पर खुला और 40.40 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 10,616.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,646.50 के ऊपरी और 10,557.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.60 फीसदी), रियल्टी (1.58 फीसदी), औद्योगिक (0.82 फीसदी), वित्त (0.80 फीसदी) और बैंंकिंग (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.55 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.21 फीसदी), बिजली (0.17 फीसदी) और तेल व गैस (0.16 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,091 शेयरों में तेजी और 1,521 में गिरावट रही, जबकि 122 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]


[@ मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराते सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]