businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 151 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market rally sensex 151 points up 356608मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.57 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 245.81 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर खुला और 150.57 अंकों या 0.42 फीसदी तेजी के साथ 35,929.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,095.56 के ऊपरी स्तर और 35,794.51 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में विप्रो (2.64 फीसदी), इंफोसिस (2.62 फीसदी), कोटक बैंक (2.56 फीसदी), मारुति (2.18 फीसदी) और एलटी (1.77 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (6.48 फीसदी), सनफार्मा (2.12 फीसदी), टीसीएस (1.74 फीसदी), टाटा स्टील (1.57 फीसदी) और अडानी पोट्र्स (1.01 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 122.76 अंकों की तेजी के साथ 15,163.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 93.67 अंकों की तेजी के साथ 14,497.69 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.15 अंकों की तेजी के साथ 10,810.75 पर खुला और 53.95 अंकों या 0.50 फीसदी तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,838.60 के ऊपरी और 10,749.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.40 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.27 फीसदी), रियल्टी (1.19 फीसदी), उद्योग (0.90 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के तीन सेक्टरों धातु (0.66 फीसदी), दूरसंचार (0.44 फीसदी) और ऊर्जा (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,487 शेयरों में तेजी और 1,062 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]


[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ पूर्वजन्म की पत्नी रात को आती है नागिन बनकर]