businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : भारत-पाकिस्तान तनाव, रुपये की चाल, कच्चे तेल का रहेगा असर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market india pakistan tension rupee move crude oil will remain 371960मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच भूराजनीतिक तनाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें एवं अन्य वैश्विक कारक मंगलवार से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार की चाल तय करेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार सोमवार को बंद रहेगा।

निक्केई इंडिया का विनिर्माण संबंधी पीएमआई आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। जनवरी 2019 में पीएमआई आंकड़ा तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर के 53.2 के मुकाबले जनवरी में यह 52.2 रहा। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि पिछले चार महीनों में नए आर्डर कम आए हैं।   

वैश्विक स्तर पर अमेरिका का गैर विनिर्माण पीएमआई आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। आईएसएम का गैर विनिर्माण पीएमआई आंकड़ा दिसंबर में 58 से गिरकर जनवरी में 56.7 रहा। अमेरिका का दिसंबर का बैलेंस ट्रेड आंकड़ा बुधवार को और जनवरी का आंकड़ा गुरुवार को जारी किया जाएगा।  

चीन का बैलेंस ट्रेड आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया जाएगा। चीन का व्यापार आधिक्य (ट्रेड सरप्लस) जनवरी 2019 में बढक़र 39.16 अरब डॉलर हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 18.42 अरब डॉलर था।   
(आईएएनएस)

[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]